महाराष्ट्र ( पालघर, नायगांव ) – मुंबई से सटे नायगांव में स्थित सेवन स्क्वेयर स्कूल के पास गोपाल कृष्ण संकुल (किनी कॉम्पलेक्स) में रविवार 27 अक्टूबर को “अनघ संकल्प फाउंडेशन” व हेल्थक्रूज मेडीप्रोजेक्ट द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप मेगा कैंप का सफल आयोजन किया गया था।
इस फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में किनी कांप्लेक्स के बच्चे,युवा,बुजुर्ग महिलाओं ने फ्री डॉक्टरी परामर्श, ब्लड प्रेशर, शुगर बीएमआई, कोलेस्ट्रॉल, आंखों की मुफ्त जांच, चश्मा व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
गोपाल कृष्ण संकुल में रहने वाली श्रीमती प्रियंका पांडेय,एडवोकेट श्री अतुल पांडेय, सिंपी सिंह,पूनम सिंह द्वारा इस आयोजन को बहुत ही अच्छी तरह से व सोसाइटी के लोगो के सहयोग से जगह-जगह फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के पोस्टर लगाकर कैंप में लोगों को आमंत्रित करने के लिए जन जागरूकता फैलाई गई इससे अधिक से अधिक लोगों ने मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप का लाभ लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं “अनघ संकल्प फाउंडेशन” संस्था के महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी श्री राजेंद्र तिवारी जी ने संस्था द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गोपाल कृष्ण संकुल के नागरिकों एवं सोसाइटी के अध्यक्ष,सेक्रेटरी व अन्य कमेटी के सभी मेंबर का आभार व्यक्त किया।
अनघ संकल्प फाउंडेशन के संस्थापक श्री विष्णु पांडेय जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज तिवारी जी, मुंबई शिक्षा विभाग अध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी जी, मुंबई वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आलोक तिवारी जी, मुंबई मीडिया प्रभारी श्री मिथलेश मिश्रा जी व नायगांव पदाधिकारी श्री कौशल पांडेय जी अन्य सभी सदस्यों की सहभागिता से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हेल्थक्रूज मेडीप्रोजेक्ट के डायरेक्टर श्री संजय सिंह जी, डायरेक्टर श्री उदय तिवारी जी, श्री सर्वज्ञ सिंह जी व नेत्र जांच, ब्लड टेस्ट व अन्य सदस्यों के समुचित सहयोग से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई
संस्था के महाराष्ट्र मीडिया प्रभारी, मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र तिवारी जी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की स्वास्थ्य सेवा बहुत पुनीत कार्य है और जनता की सेवा करने का एक अच्छा माध्यम है।
संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आलोक तिवारी जी ने कहा की फ्री हेल्थ चेकअप कैंप के माध्यम से संस्था जनता की सेवा जमीन स्तर पर कर रही है और बहुत जल्द ही संस्था एक बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है जिसमें देश भर से पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। आयोजन के मुख्य अतिथि, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेंद्र तिवारी जी, संस्थापक श्री विष्णु पांडेय जी, राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज तिवारी जी, वरिष्ठ पदाधिकारी श्री आलोक तिवारी जी, मुंबई शिक्षा विभाग अध्यक्ष श्री अभिषेक तिवारी जी, मुंबई मीडिया प्रभारी श्री मिथिलेश मिश्रा जी, नायगांव पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका पांडेय जी, लीगल सेल एडवोकेट अतुल पांडेय जी, श्री कौशल पांडेय जी का फूलमाला पहना कर सम्मानित किया गया।
गोपाल कृष्ण संकुल के सोसाइटी सदस्यों व नागरिकों ने अनघ संकल्प फाउंडेशन और मेडिप्रोजेक्ट टीम का सादर आभार व्यक्त किया।