महाराष्ट्र। ( पालघर , नालासोपारा ) – २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पालघर जिल्हा के नालासोपारा पश्चिम में श्री प्रस्था कॉम्पलेक्स मे श्री प्रस्थ ३ रस्ता को. – हॉउसिंग सोसायटी फेडरेशन लि. द्वारा भव्य ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. माजी सैनिक श्री नारायण मोरे के हाथों से ध्वजारोहण करके राष्ट्रगीत के गायन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया.
छोटी उम्र के बच्चों की प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया, फेडरेशन के अध्यक्ष श्री अमृत पोल जी ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में जन जागृती आती है और बच्चों के अंदर संस्कार का बीजा रोपड़ होता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में फेडरेशन के पदाधिकारी श्री सुकुमार शेट्टी एवम सभी ने अथक प्रयास किया, अध्यक्ष श्री अमृत पोल जी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया.