महाराष्ट्र ( मुंबई ) नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र श्री चंद्रकुमार बोसजी ने अपने आवास पर चलित शिक्षा वैन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री चंद्रकुमार बोस ने सरकार की योजना बताई और उन्होंने विद्यार्थियों को लोगो को मदद देने के लिए आव्हान भी किया, और संस्था के कार्य की सहराना की। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व डिप्टी मेयर और फ्लोरा फाउन्डेशन के ट्रस्टी बाबुभाई भवानजी ने संस्था के कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि ,”टाइम्स ऑफ़ इण्डिया” की ओर से दी गई कंप्यूटर वेनो के माध्यम से मुंबई की सड़कों पर रहने वाले हजारों वंचित बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों को उनके घर के पास ही शिक्षा के अवसर प्रदान करेगी, और उन्हें स्कूलों मे जानेके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे वे बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें। संस्था के अध्यक्ष अरूण सबनीस ने बताया की इस वैन में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के लिए मनोरंजक और नैतिक विकास के कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। भवानजी और सबनीस ने श्री चंद्रकुमार बोस और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती ऊषा बॉस जी का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया।
विलेपार्ले के एन एम कॉलेज, अन्य कॉलेजो के विद्यार्थी और शिक्षण प्रेमी लोग इन बच्चो को शिक्षित करेंगे,संस्था का प्रमुख उद्देश उन्हें सुसंस्कार देना और स्वावलंबी बनाके उन्हें गुनाखोरी करने से बचाना, मुंबई महानगर पालिका और मुंबई पोलिस के मार्गदर्शन मे संस्था ने 150 स्ट्रीट एजुकेशन चाइल्ड ग्रुप किए है , फाउंडेशन के मंत्री सुरेन्द्र मिश्रा ने अपने संबोधन में देश के विभिन्न लघु व्यवसायों जैसे पलंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, पंचर, फुटपाथ व्यवसायी, बारबर, टूर्स ट्रेवल्स, रिक्शा, टैक्सी चालक और अन्य, विशेष रूप से स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास) की दिशा में प्रेक्टिकल ट्रेनिंग, और साथ ~साथ योग, संस्कार,एवम सेल्फ डिफेंस,की भी ट्रेनिग , दी जाएगी। इस कार्यक्रम में योगाचार्य भारत भुषणजी मोबाइल / कम्प्यूटर ट्रेनर, सतीश राव जी, सेल्फ डिफेंस ट्रेनर धनेश छेड़ाजी , राजूभाई टांक, इत्यादि उपस्थित थे।