महाराष्ट्र (मुंबई ) संत श्री आशारामजी बापू के मुंबई (गोरेगांव आश्रम) में बाल संस्कार की दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड आज 23 जून को सम्पन्न हुआ, 45 हजार विद्यार्थियों में हुई प्रतियोगिता में से सात विजयी हुए विद्यार्थियों को आज 21 हजार 15 हजार, 11हजार, 7 हजार, 5 हजार, 3 हजार, 1.5 हजार की नकद राशि पुरस्कार में दी गई। सैंकड़ों विद्यार्थियों को भी गिफ्ट किट, शील्ड भी प्रदान की गई.कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथिओ ने बापूजी को युगदृष्टा व सनातन स्तंभ का नाम दिया और जल्दी ही बाहर आऐंगे ऐसा संकल्प किया.
संत श्री आशारामजी बापू की पावन प्रेरणा से बाल संस्कार की दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता हुई सम्पन्न.
