महाराष्ट्र ( पालघर ) नाला सोपारा पश्चिम में माँ आशापुरा मंडल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुबह,7 बजे से माँ आशा पुरा के प्रसाद स्वरूप मे नास्ते का वितरण संचालित किया जाता है मंडल के प्रमुख श्री विनोद गाला जी व उनके सहयोगियों के सौजन्य से किया जाता है यह धर्म का कार्य विगत कई महीनों से अनवरत किया जा रहा है विनोद गाला व उनके सभी सहयोगियों का प्रयास है कि यहाँ पर एक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाय, आप सभी ने यहाँ के प्रसाशन, राजनेताओं एवम समाज सेवियों से इस पुनीत कार्य में मदद की अपील की है।