महाराष्ट्र ( मुंबई , विलेपार्ले ) मुंबई के विलेपार्ले पूर्व के फाइव स्टार होटल में शनिवार 25 जनवरी को एमपावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट ( Empower Social & Education trust) द्वारा आयोजित 12 वे वर्ष का भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड सफलता पूर्वक हुआ संपन्न।
भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड को देश ,समाज के उत्थान, विकास, राष्ट्रहित , राष्ट्रचिंतन जैसे बहुमूल्य मूल्यों को आत्मसात करके जीवन में कुछ समय निकालकर देशहित में गए कार्यों के लिए दिया जाता रहा है।
इस अवॉर्ड को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय ,प्रशंसनीय कार्य करनेवाले शख्सियतों को भी भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम में मेट्रो सिटी समाचार के संपादक एवं IANS के रिपोर्टर संजय मिश्रा जी को उनके जुझारू पत्रकारिता के लिए भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित, संजय मिश्रा कई वर्षों से पालघर जिले के विकास के लिए कई गंभीर मुद्दों पर न्यूज बनाते है उसपर संबंधित नेताओं से चर्चा करते है और जनता के बीच उन मुद्दों को समझाकर उसका निराकरण करने की जद्दोजहद में लगे रहते है।
संजय मिश्रा जी के यू ट्यूब ( you tube) चैनल पर 10 लाख तक सब्सक्राइबर है साथ ही उनके इंस्टाग्राम , फेसबुक पर उनके चैनल को अब तक करोड़ो लोग देख सकते है उनका संबंधित समाचार के प्रति सकारात्मक परख , दूरदर्शिता से दर्शक लगातार उनसे संपर्क में रहते है और उनकी बातों को बहुत गंभीरता से लेते है.