खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
दिनांक 05 जुलाई 2024 को
समर्था सेवा न्यास, जिला खैरथल तिजारा की ओर से महिलाओ ने ज्ञापन देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में दिन – प्रतिदिन महिलाओं की बिगड़ती हुई स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। कानून और व्यवस्था केवल शब्दकोष में ही सुनाई पड़ते हो ऐसा प्रतीत होने लगा है। संदेशखाली, कूचबिहार और उत्तर दिनाज़पुर (चोपरा) की घटना सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देनेवाली हैं। निरीह, निरपराध नागरिकों का और विशेषतः महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न सर्वथा निंदनीय है। भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ानेवाली ये घटनाएं तालिबानी शासन का स्मरण कराती है।
एक महिला मुख्यमंत्री के होते हुए भी महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार और अपमान से हम सब महिलाएं अत्यंत व्यथित है तथा घटना की न्यायिक जाँच करवाएं। सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और इनको फासी से भी दर्दनाक सजा मिलनी चाहिए इनको भी इसी तरह तड़पती हुई सजा मिले। साथ ही पीड़ित महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उपचार और उनके पुनर्वसन की प्रभावी व्यवस्था की जाए।
हम इस पूरे मामले की कठोर निंदा करते है
जिला कलक्टर को ज्ञापन सोपा
पुष्पा यादव ,अरुणा ,कविता,ईशा,,नीलम,शिवानी, रिच्चा,निकिता,अनिता, रेखा ,सुनीता,वनिता,रूपाली,आरती,प्रियंका, कोमल, प्रीति, रेणु,रीना,