बाढ़ में फंसी सयाजी एक्सप्रेस में बाबुभाई भवानजी ने यात्रियों को वितरित किया खाने पीने का सामान.

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई के पूर्व डिप्टी मेयर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी बाबुभाई भवानजी 26 ऑगस्ट के दिन सयाजी नगरी एक्सप्रेस ट्रेन से अपने गांव के लिए यात्रा कर रहे थे , यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा बरसात होने के कारण भवानजी जिस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे उसी ट्रेन में कई यात्री बरसात की वजह से ट्रेन रुकने की वजह से खाने पीने की चीजों के लिए परेशान दिखाई पड़े जिसके बाद भवानजी ने यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था ट्रेन में की इस सेवा मे रेल्वे स्टाफ, टीसी, रेल्वे प्रशासन, महिला पुरूष सामाजिक कार्यकर्ता, रेलवे पोलीस , और सुरक्षा दल के जवानो के साथ भवानजी ने “श्रीकृष्ण भगवान” के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर श्रीकृष्ण का दूत बनके श्री कृष्ण जन्माष्टमी को  सेवा दिन के रुप में मनाया, जैसा कि  गुजरात सरकार को सुरक्षा के लिए मोरबी का मछुडेम का दरवाजा खोल ना जरूरी था, इस कारण रेलवे मार्ग पे भारी मात्रा में पानी आ गया था, और ट्रेनों की आवाजाही में रुकावट आई और ट्रेनें कई घंटो की देरी से चल रही थी. बाबुभाई भवानजी ने श्रीकृष्ण के नाम से भंडारा का अयोजन किया , लोगों को जय श्रीकृष्ण बोलते बोलते प्रेम से खाने पीने की चीजें देते रहे लोगो ने भी ट्रेन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *