मुंबई – श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी के लाखों ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी और झूठे मुकदमे चलाए जानें की खबर सूत्रों से मिल रही है , कुछ ग्राहकों और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी के लोगों से मीडिया को पता चला है की श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी ने अपने लोन के ग्राहकों को बिना किसी सूचना ,नोटिस दिए ही अपने लाखों ग्राहकों के सिक्योरिटी डिपोजिट चेक को बैंक में जमा कर दिया ताकि उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा सके और उन ग्राहकों को IPC के सेक्शन 138 के तहत फंसाया जा सकें, श्रीराम सिटी यूनियन के ग्राहक ने भारतवर्ष समाचार को बताया की इस समय श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को भी मानसिक रूप से जबरदस्ती ग्राहकों को परेशान ,धमकी देकर लोन रिकवरी करने का दबाव बनाया जा रहा है और मना करने पर उनको नौकरी से तुरंत निकाल देने का फरमान जारी कर दिया जा रहा है , लोन रिकवरी का ये घिनौना खेल कुछ समय पहले बंधन बैंक ने भी खेला था जिसकी वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बहुत बड़ी पेनाल्टी ( जुर्माना ) लगाया था जिसकी वजह से बैंक के शेयर 40% टूट गए थे और अब तक बंधन बैंक उबर नहीं पाया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( RBI ) के गाइडलाइंस का श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी द्वारा जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और भारत के करोड़ो ग्राहकों को मानसिक प्रताड़ना,अपमान का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप भी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस कंपनी के धोखाधड़ी, मानसिक प्रताड़ना के शिकार हुए हैं तो अपनी शिकायत RBI को भेजे.