केन्द्र में मजबूत सरकार बनाएगा एनडीए : भवानजी

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) – वरिष्ठ भाजपा के नेता एवं मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा है कि एनडीए केन्द्र में मजबूत सरकार बनाने जा रही है और इंडी गठबंधन की सरकार बनाने की चर्चा केवल कोरा बकवास है।

आज एक बयान में भवानजी ने कहा कि इंडिया गठबंधन और तृणमूल कांग्रेस मिलाकर संख्या- 233 है।अगर नीतीश साथ आये तो संख्या-245,अगर नीतीश के साथ चंद्रबाबू भी आ गए तो संख्या 261हो जायेगी।
*फिर भी इंडिया गठबंधन बहुमत से 11 सीट दूर रहेगा फिर अन्य 18 में से 11 का जुगाड़ करना होगा।

*वही दूसरी ओर एनडीए की संख्या 292 है। यदि नीतीश साथ छोड़ते है तो सीटे बचेगी 280, तब भी बहुमत पर कोई फर्क नही पड़ेगा अगर नीतीश के साथ चंद्र बाबू भी साथ छोड़ दें तो संख्या बल 264 होगा इस स्थिति में 8 सीट की आवश्यकता होगी।पर इस स्थिति में ध्यान रखने वाली एक बात ये भी है कि यदि नायडू साथ छोड़ेंगे तो जगनमोहन अपने आप साथ आ जायँगे जिनकी पार्टी की 4 सीटें है , ऐसे में आवश्यकता होगी बस 2 सीट की ,जिसके लिए अन्य/निर्दलीय 14 से पूर्ति करनी होगी जिनमे कुछ निर्दलीय भाजपा के ही बागी हैं।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर साफ है कि एनडीए सरकार बनने जा रही है जोड़ तोड़ से सरकार को कोई बड़ा फर्क नही पड़ने जा रहा है,बाकी ये खबर सिर्फ थोड़े दिन का मिर्च मसाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *