महायुति के पालघर लोकसभा उम्मीदवार डॉ हेमंत सावरा के समर्थन में 7 मई को महायुति कार्यकर्त्ता सम्मेलन पालघर एवं दहानू में.

Spread the love

महाराष्ट्र ( पालघर ) – भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के मिशन को पूरा करने के लिए पूरे भारतवर्ष के BJP, आरएसएस, के साथ ही एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टियों ने मिशन 400 पार लोकसभा सीट जीतने के लिए पूरे दमखम एवं जोश,उत्साह से मैदान में उतर चुके हैं और पूरे देश के साथ साथ ही मुंबई से सटे पालघर लोकसभा सीट के महायुति उम्मीदवार डॉ हेमंत सावरा द्वारा सभी सहयोगी पार्टियों के कार्यकर्ताओं को 07 मई 2024 को सुबह 10 बजे कार्यकर्ता मेलावा कार्यक्रम के एल पोंडा हाई स्कूल मैदान दहानू में रखा गया है,इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मिलने एवं उनसे विचार विमर्श करने के लिए भाजपा और महायुति द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इसी क्रम में 07 मई 2024 को ही दोपहर शाम 4 बजे को महायुति द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए दूसरा कार्यक्रम पालघर पश्चिम के आर्यन स्कूल के पास आयोजित किया गया है.

इस कार्यक्रम में महायुति पार्टी के पालघर के आस पास के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ को एवं जिले के सभी महायुति पार्टियों के लीडर को सही समय पर उपस्थिति रहने का आग्रह किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *