महाराष्ट्र ( मुंबई )- NDA की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि पीएम मोदी जन जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब हैं।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को नमन करता हूं.*
*लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर बीजेपी नेता भवानजी का पहला रिएक्शन सामने आया है। एनडीए को लोकसभा चुनाव में मिली जीत पर जनता का आभार व्यक्त किया है. भवानजी ने कहा,’नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.
*उन्होंने कहा,’NDA की यह विजय देश के लिए अपना जीवन खपा देने वाले नेता नरेंद्र मोदीजी में जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है. यह नरेंद्र मोदीजी के विकसित भारत के विजन पर जनता-जनार्दन का विश्वासमत है. यह जन आशीर्वाद मोदी के बीते एक दशक के गरीब कल्याण, विरासतों के पुनरोत्थान, महिलाओं के स्वाभिमान व किसान कल्याण के कार्यों की सफलता का आशीष है. नया भारत इस जनादेश के साथ विकास यात्रा को और गति और शक्ति देने के लिए तैयार है.”*
*भवानजी ने आगे कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA को लगातार तीसरी बार सेवा का मौका देने के लिए देश की जनता को कोटि-कोटि नमन करता हूं. लगातार तीसरी जीत ने यह स्पष्ट कर दिया है की जानता का विश्वास सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदीजी के साथ है.
*बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भी NDA की जीत पर जनता का आभात जताया. उन्होंने कहा कि देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे.सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है,मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं,अभिनंदन करता हूं.
जन-जन के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब हैं नरेंद्र मोदीजी.
