महाराष्ट्र ( मुंबई) – आज मुंबई के अंधेरी पूर्व में स्थित पीएस फाउंडेशन की अध्यक्ष स्वीकृति प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया , इस कार्यक्रम में हजारों महिलाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ अपनी भागीदारी , जिम्मेदारी को निभाया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक , बॉलीवुड गानों पर आई हुई महिलाओं, बच्चियों ने सामूहिक रूप से मिलजुलकर डांस कर कार्यक्रम का लुप्त उठाया। इस महिला दिवस के अवसर पर कई बच्चियों को स्टेज पर नाचने का अवसर भी मिला जिसकी वजह से वे काफी खुशी दिखाई दी। पीएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित महिला दिवस के इस कार्यक्रम में कई प्रकार के उपहार, गिफ्ट भी बांटे गए साथ ही कार्यक्रम में आई हुई सभी महिलाओं, बच्चियों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी कराई गई।
पी एस फाउंडेशन ( P.S.foundation) कई तरह के सामाजिक कार्यों को हर दिन करता है जिनमें प्रतिदिन तकरीबन 300 परिवारों को पी एस फाउंडेशन की एंबुलेश के जरिए मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। मीडिया से बातचीत करते हुए पीएस फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकृति शर्मा ने बताया कि यहां उपस्थित सभी महिलाएं मेरी बहन की तरह है और उनके साथ उनका पारिवारिक,दिल का रिश्ता है जो हमेशा इसी तरह से जीवनभर बना रहेगा। उन्होंने कहा उनके कार्यक्रम में छोटे छोटे व्यवसाय से जुड़ी दिनरात मेहनत करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है क्योंकि ये वे महिलाएं है जिन्हें उनके कार्यों के लिए कोई संस्था कभी न तो सम्मानित करती है न ही उनको प्रोत्साहन देती है इसलिए उन्होंने ठाना है कि वे अपनी इन गरीब बहनों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करके उनके मनोबल को ऊंचा करने का काम करेंगी।