महाराष्ट्र ( पालघर नायगांव ) – आज नायगांव पूर्व स्थित रश्मी स्टार सिटी के बीजेपी कार्यालय में वसई विधानसभा सीट से महायुति उम्मीदवार स्नेहा दुबे पंडित का आगमन हुआ इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य दिव्येश पनसुला ,वसई पूर्व साउथ कामगार मोर्चा सचिव संदीप चव्हाण , वसई पूर्व कामगार मोर्चा उपाध्यक्ष रामसुख तिवारी , एडवोकेट अतुल पांडेय, जिला सचिव प्रवीण गावड़े, प्रमोद तिवारी , विपिन मिश्रा के साथ साथ असंख्य भाजपा पदाधिकारी ,नेता मौजूद रहे, स्नेहा दुबे पंडित ने विधानसभा चुनाव के बारे में मीडिया से बातचीत में बताया की वो इस चुनाव को विकास के नाम पर लड़ रही है जिसमें, जल , शिक्षा, रोजगार , नागरिक सुरक्षा जैसे मुख्य मुद्दे है जिनपर वह चुनाव में जीतने के बाद काम करेंगी।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्नेहा दुबे पंडित की 100% जीत का भरोसा जताया और कहा इस बार वसई में भाजपा का ही विधायक होगा।