मुंबई के पूर्व डिप्टी मेयर बाबुभाई भवानजी द्वारा गणेश विसर्जन मंच से ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ मुहिम की शुरुआत

Spread the love

 

महाराष्ट्र ( मुंबई ) आज मुंबई में गणेश विसर्जन के मंच से पूर्व डेप्युटी मेयर बाबुभाई भवानजी ने ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ मुहिम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने 75 साल पहले स्वतंत्रता संग्राम के दौर के गणेश विसर्जन का अमूल्य चलचित्र केन्द्रीय मंत्री श्री राम दास आठवलेजी ने प्रस्तुत किया, और उन्होने स्वतंत्रता संग्राम में गणेश उत्सव के महत्व को याद दिलाया और लोकमान्य तिलकजी द्वारा गणेश उत्सव और अन्य हिंदू त्योहारों को स्वतंत्रता आंदोलन से जोड़ने के योगदान को सराहा और वर्तमान समय की चुनौतियों पर बात की।

भवानजी ने देशभक्तों से आह्वान करते हुए कहा कि आज हमें देशद्रोहियों और आतंकवादियों का सामना करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। जाति और प्रांत के भेदभाव को भुलाकर भारत माता के प्रति समर्पण की भावना को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की कि वे “वंदे मातरम”, “गर्व से कहो हम हिन्दू हैं”, “जय श्री राम”, “जय भवानी जय शिवाजी”, और “भारत माता की जय” जैसे नारों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रकट करें और देश को बचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

भवानजी ने यह भी कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब हम बंटे हैं, तब-तब हमने नुकसान उठाया है। इस समय देश के हित में एकजुट होना ही एकमात्र समाधान है। अपने परिवार और भविष्य की सुरक्षा के लिए सभी देशभक्तों को संगठित होकर कार्य करना चाहिए। इस दौरान पंडाल में योगाचार्य योगीराज प. पु. भारत भूषण स्वामीजी, विधायक कालीदास कोलंबकरजी, विधायक प्रसाद लाडजी, RPI युवा नेता जीत रामदास आठवलेजी, RPI मुंबई अध्यक्ष सिद्धार्थ कसारेजी, RPI वरिष्ठ नेता गयुत्म सोनवर्णेजी, RPI मुंबई युवा नेता सचिन मोहितेजी, भाजपा होकर्स महामंत्री जितेंद्र सालुखेजी, फ्लोरा फाउंडेशन अध्यक्ष अरुण सब्निशजी, नगर सेवक सुनील मोरे जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष गुप्ताजी, भाजपा नेता जेसल कोठारीजी, और असंख्य आरपीआई और भाजपा के कार्यकर्ता मोजूद थे, भवानजी ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *