नई दिल्ली – आज नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सभागार में मणिपुर के मैतेई हिन्दुओं की रक्षा और कुकी उग्रवादियों द्वारा मणिपुर में की जा रही हिंसा को बंद कराने के उद्देश्य से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुन्ना कुमार शर्मा जी ने केंद्र सरकार से मणिपुर की अखंडता को सुरक्षित रखने, मणिपुर में शांति और सौहार्द्र स्थापित करने, मैतेयी हिन्दुओं की रक्षा करने और कुकी उग्रवादियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से कुकी आतंकवाद और नार्को आतंकवाद को तुरंत बंद करने की मांग की।
केंद्रीय कार्यालय, अखिल भारत हिन्दू महासभा।