इंडिया गठबंधन निजी स्वार्थ, परिवारवाद , एवं खुद को ED,CBI जैसी एजेंसियों से बचने और सत्ता भोगने के लिए बना था :: बाबुभाई भवानजी

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई भाजपा के वरिष्ठ नेता और पुर्व उपमहापौर बाबुभाई भवानजी ने एक प्रसिद्धि पत्र मे कहा है कि “इंडी गठबंधन “निजी स्वार्थ, परिवारवाद, ED,CBI और इनकम टॅक्स एजेंसियों से खुद को बचाने और सता भोगने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों ने मिलकर बनाया था. लोकसभा चुनाव का परिणाम BJP के पक्ष में आने के बाद से ही अब इसी गठबंधन पार्टियों में आपसी तालमेल की कमी दिखाई पड़ने लगी है और आपसी टकराव ,बाद विवाद , आपसी असहमति का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और इसी तरह से विवाद बढ़ता रहा तो इंडिया एलायंस कुछ ही महीनों में टूटकर बिखर जाएगा और यही पार्टियां हार ठीकरा एक दूसरे पर फोड़ने लगेंगे , लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी और कांग्रेस ने बंगाल में अलग अलग कुनाव लड़ा था और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तो प्रेस कांफ्रेंस में साफ कह दिया था की इस गठबन्धन में उन्हें ही नुकसान हो रहा है जबकि सपा के कारण ही उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कुछ सीट गठबन्धन में जीत सकी वरना पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी कांग्रेस की शून्य सीट ही मिलती थी, इन कई पहलुओं को देखकर कयास लगाया जा रहा है की 31 पॉलिटिकल पार्टियों के इंडी गठबंधन के टूटने का समय आ चुका है और बस कुछ ही महीनों में इंडी गठबंधन पूरी तरह से धाराशाई हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *