राजस्थान-सरकार सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, खैरथल तिजारा ———————

Spread the love

राजस्थान-सरकार
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
———————

*गांधी जंयती के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन*

* अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने किया गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण*

खैरथल तिजारा, 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयन्ती के अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल तिजारा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भूषण कुमार सहित प्रतिनिधिगण ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहारण ने महात्मा गांधी के आदर्शों को आज के युग में अधिक प्रासंगिक बताते हुए इनकों अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने बापू के आदर्शो, जीवनदर्शन, सिद्धान्तों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही थी जिसकी शुरूआत हमें अपने स्वयं से ही करनी चाहिए। गांधीजी का पूरा जीवन हमें प्रेरणा देता है।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शास्त्री की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया तथा शास्त्री की सादगी एवं आदर्शाे पर प्रकाश डाला।

मुख्य वक्ता आचार्य विजय सेवक विश्रांति आश्रम लालपुर के द्वारा गांधी दर्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला गया तथा वर्तमान समय में विचारों की प्रासंगिकता के साथ ही जीवन में आत्मसर करने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर लोक कलाकारों दीपक खंडेलवाल और विजय ने गांधी जी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी साथ ही सत्य अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को प्रसार करने के लिए उनके प्रचारकों का धन्यवाद व्यक्त किया।

इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शिवचरण गुप्ता, कनिष्क अभियंता मोतीलाल वर्मा, मनोनीत पार्षद रामचंद्र कॉमरेड सहित विभिन्न वार्डों के लोग उपस्थित रहें।
—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *