खैरथल कॉलेज में रैंप वॉक करती छात्राए
खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा)11/11/23।महर्षि परशुराम महिला महाविद्यालय में दिवाली व रैंप वॉक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि सपना मघवानी और सुनीता खंडेलवाल रही ।प्राचार्य गोर्धन और साधना ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया ।संस्था निर्देशक संजय खंडेलवाल ने बताया कि रैंप वॉक प्रतियोगिता में 27प्रतिभागी छात्राओ ने भाग लिया इसमें बीए थर्ड अंजली प्रथम,संजना स्वामी दित्या, अन्नु तृतीय स्थान पर रही विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया इस दौरान रिया, तपस्या, सुमन, यतिंद्र शर्मा,अरुण अरोड़ा,रमेश, नरेंद्र,आदि मौजूद रहे। संचालन रश्मि यादव ने किया