उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज )- भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय के NCZCC प्रयागराज एवं NZCC पटियाला द्वारा बद्रीनाथ धाम में आयोजित 10 दिवसीय चित्रकला शिविर में देश के विभिन्न राज्यों के 21 कलाकारों जिसमें 11 nczcc के एवं 10 nzcc के द्वारा आमंत्रित कलाकार भगवान विष्णु के दशावतार विषय पर विभिन्न लोक कला शैलियों पर शानदार चित्रण किया।
NCZCC प्रयागराज से आये कलाकार जिसमें पद्मश्री शांति देवी, अर्चना पांडेय, शिवांशी, सुमित कुमार ठाकुर, मो० सुलेमान, शुभम कुमार, सौरभ कुमार, कुलविंदर सिंह, गौतम सचिन शर्मा, प्रसाद मिस्त्री ने विष्णु जी के दशावतारों को अपनी-अपनी चित्रण शैली जैसे वर्ली, मधुबनी टिकुली कला व फिगरेटिव आदि में शानदार चित्रण किया।
साथ ही nzcc पटियाला द्वारा आए चित्रकार जिसमें कुसुम पांडेय, ज्योति पांडेय, अपर्णा पनेरु, ज्योति श्री, चेतन जोशी, रितुराज सिंह, त्रिभुवन सिंह, संदीप कुमार, अविनाश चंद्र, अमित कुमार आदि ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति, कुमायूं , गढ़वाल, जौनसार ,माणा एवं एपण लोक कला शैली में भव्य चित्रण किया।
शिविर के चौथे दिन nzcc पटियाला के प्रोग्राम ऑफिसर रवीन्द्र शर्मा ने इन भव्य चित्रों का अवलोकन कर कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा की कि सभी चित्र बहुत ही उत्कृष्ट बने हैं और बताया कि इस प्रकार का आयोजन और भी जोर-शोर से किया जाएगा ताकि दूर-सुदूर तक लोक एवं जनजाति कलाओं का प्रसाद प्रचार हो सके। उन्होंने कहा कि शिविर में बनाए गए सारे चित्रों की बद्रीनाथ यात्रा में प्रदर्शनी लगाई जाएगी जो कि यात्रा के इस भव्य कार्यक्रम में चार चांद लगाने का कार्य करेंगी। इसमें स्थानीय प्रशासन एवं गोविंद घाट गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के मैनेजर श्री सेवा सिंह जी के विशेष योगदान के लिए आभार व्यक्त किया एवं उन्होंने NCZCC प्रयागराज के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा जी एवं NZCC पटियाला के निदेशक मोहम्मद फुरकान जी के विशेष योगदान को अविश्वसनीय बताया और इस प्रोग्राम को संचालित करने के लिए प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर प्रांजल यादव की भूरि-भूरि प्रशंसा की और राज्य ललित कला अकादमी के निवर्तमान कार्यकारिणी सदस्य रवीन्द्र कुशवाहा ने बद्रीनाथ धाम में गए 21 कलाकारों को उनके शानदार चित्रण के लिए हार्दिक बधाई दी है और कहा यह चित्र एक प्रकार से भारतीय धरोहर के रूप में जानी जाएंगी।