- कन्या कोसल शिविर
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा परम पूजनीय गुरु देव वंदनीय माता जी और माँ गायत्री की असीम कृपा और आशीर्वाद से आज देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से पधारी हुई तीन देव कन्याओं एवं उनके साथ भाई श्री राकेश तिवारी जी ,आशा तिवारी जी अलवर से तथा किशनगढ़ से हमारे वरिष्ठ कार्य कर्ताश्रीमोतीलाल जी एवं खैरथल से सुश्री शिवानी शर्मा ,श्री कैलाश जी झालानी विद्यासागर रमेश गुप्ता सियाराम गोयल आदि ने प्रातः 10:30 बजे 11:30 तक राजकीय उच्च बालिका विद्यालय है खैरथल में बहनों को स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं योग का विस्तृत ज्ञान पर व्यावहारिक उद्बोधन दिया तत्पश्चात 12 से 1:00 तक एन डी गंगा स्कूल एवं 1.30 से 2.30 बजे तक सेठ गोपाल दास स्कूल में भारतीय संस्कृति के मूल्यों का दैनिक जीवन में समावेश एवं योग के विषय पर विस्तृत जानकारियां दी गई अब निश्चित है मनुष्य मे देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण पुरुस्कार के रुप मे अखण्ड ज्योति,गायत्री चालीसा,और गुरुदेव का साहित्यिक दिया गया
कन्या कोसल शिविर
