मुंबई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हुई हत्या.

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( अजित पवार ) गुट के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी को तीन गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर बांद्रा खेरवाड़ी सिगनल के पास उनपर गोलीबारी हुई थी। जिसके बाद उनको तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

बांद्रा पूर्व में बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की गई, जो कि निर्मल नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत की घटना बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें स्पॉट पर पहुंच गई हैं । वहीं इस मामले में दो शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। शूटर्स ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर छह राउंड फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां उन्हें लगीं। बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर के बाद बॉलीवुड नेता सलमान खान भी लीलावती अस्पताल पहुंच रहे हैं । आपको बताते चले कि बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान और एनसीपी नेता बाबा सीद्दीकी काफी गहरे दोस्त रहे हैं, इनके अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान से भी बाबा सिद्दीकी से अच्छा रिश्ता रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी रात करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे और अपने ऑफिस के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे ,तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले , तीनो ने मुंह में रुमाल बांधा हुआ था और उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग कर दी।
जिसमें से एक गोली बना सिद्दीकी के सहयोगी के पैर में लगी और दूसरी गोली बाबा सिद्दीकी को लगी। गोली लगने से बाबा सिद्दीकी गिर पड़े जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा और खबर यह भी है की दो लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गट ) ने हमला बोला है. पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर हमारे शहर मुंबई में पूर्व विधायक सुरक्षित नहीं हैं, अगर सरकार के नेता सुरक्षित नहीं हैं, तो यह सरकार आम लोगों की सुरक्षा कैसे करेगी? अगर वे अपने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं, तो गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *