विधिक सहायता विशेष अभियान के तहत उपकारागृह में विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
किशनगढ़ बास शिवानी शर्मा 30 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़ बास द्वारा सोमवार को उपकारागृह किशनगढ़ बास में अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राथ्धिरण एवं (नालसा) के निर्देशानुसार कारागृह में निरुद्ध ऐसे बन्दीगण जो अपराध के समय से नाबालिग थे को पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार गुप्ता व पीएलवी सूरजभान कछवाहा के द्वारा विधिक सहायता की जानकारी एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
तालुका विधिक सेवा समिति सचिव हेमराज परेवा नें बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं (नालसा) के निर्देशानुसार कारागृह में निरुद्ध ऐसे बन्दीगण जो अपराध के समय से नाबालिक थे को विधिक सहायता विशेष अभियान जिसका शुभारंभ 75वें गणतंत्र दिवस पर किया गया था। विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार सोमवार को उपकारागृ किशनगढ़ बास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार, पीएलवी सूरजभान कछवाहा के द्वारा विचाराधीन बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गई। शिविर के दौरान 18 से 22 वर्ष के कुल 30 विचाराधीन बंदी पाए गए जो सभी बालिग पाये। शिविर के दौरान पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार गुप्ता व पीएलवी सूरजभान कछवाहा के द्वारा उपकारागृह में विचाराधीन बन्दियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याऐं सुनी। इस अवसर पर कैदियों को बताया गया कि आजादी के अधिकार को छोड़कर सभी अधिकार उन्हें प्राप्त हैं।
इस मौके पर पैनल अधिवक्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सूरजभान कछवाहा सहित कारापाल रामेश्वर लाल चौधरी, मुख्य प्रहरी विक्रम सिंह यादव, राकेश मीणा प्रहरी, राज मीना, जसवंत प्रहरी राहुल प्रहरी सहित जैल प्रशासन के अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।
फोटो:- विधिक सहायता की जानकारी देते हुए विधिक जागरुकता की टीम के सदस्यगण