शिवानी शर्मा और गुड़िया ने बताया दिवाली पर सुरक्षा बनाए रखें
#दीपावली🪔🪔🪔 शिवानी शर्मा ओर गुड़िया की ओर से समस्त व देशवासियों को परिवार सहित दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।खुशियों से मनाएं त्यौहार हमारा कर्तव्य है सभी सुरक्षित रहे दीपावली के त्यौहार को भाईचारे व सद्भावना से मनाएं।ट्रैफिक नियमों का पालन करें और प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा,गुड़िया ने दिवाली के त्योहार पर बताया जो बेचारे गरीब है नीचे दुकानें लेकर बैठे हुए है उनसे ज्यादा समान खरीदे जिससे वो भी अपने घर की दिवाली अच्छे से बना सके और मिट्टी के दीपक में तेल डालकर अच्छे से जलाए जिससे पूरी रात जले और आपका घर रोशन हो मोमबत्ती चाइनीज चीजों का ज्यादा उपयोग नहीं करे ये तो थोड़े समय बाद ही समाप्त हो जाती है दिवाली की सभी को बहुत बहुत बधाई