खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा) 11/11/23। बहुत से बच्चे है जो पहली बार अपना वोट डालेंगे जिसमे कुछ बच्चो से बात भी हुई उनमें से गुड़िया नाम की बच्ची ने बताया वोट सभी को डालना चाहिए वोट डालना हमारा अधिकार है खास कर महिलाओं को बहुत मुस्किल से ये अधिकार मिला है इन्हे खुद और अपने परिवार वालो को वोट के लिए लेकर जाना चाहिए वोट किसी के दबाव में आकर नही देना चाहिए जो समाज और देश के लिए काम कर रहा है और आगे करे उसे ही देना चाहिए गांव की बहुत सी समस्याएं होती है उनको पूरा करे सबसे ज्यादा पानी और सफाई की समस्याएं है उस पर सरपंच विधायको को ध्यान देना चाहिए देश के उत्थान के लिए ये दोनो समस्याओं से मुक्त होना जरूरी है पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल कॉलेज होने चाहिए
कुछ बच्चे पहली बार वोट डालेंगे
