खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा)6/11/23।
गायत्री मंदिर में कन्या कोसल शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 200 के आस पास महिलाए और बचिया शामिल हुई गायत्री परिवार अलवर की मुख्य ट्रस्टी dr. सरोज गुप्ता ने बताया बच्चो के सर्वागी विचार और किस तरीके से सदाचार मार्ग पर आगे बढ़े बताया गया कन्या कोसल शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चो के जीवन में सतमार्ग पर चलना संस्कारों का बीजारोपण करना था शिविर में प्रशिक्षण के लिए मध्यप्रदेश की टीम आई ।कार्य क्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और बच्चों के तिलक लगा कर स्वागत किया गया कार्यक्रम में प्रभारी बेर्जेश पटेल थे आशा तनु मीमांसा । काफी संगठनों से सम्मानित और हिंदू युवा राष्ट्रवादी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा उपस्थित रही जिन्होंने नारी सशक्तिकरण के बारे में बताया नारी एक शक्ति का रूप है मां दुर्गा,काली,लक्ष्मी ये नारी ही है नारी अपने आपको कमजोर नहीं माने वो सिर्फ कोमल होती है नारी पुरुष के जीवन में महत्व भूमिका निभाती है बहुत सी बाते बताई प्रयास फाउंडेशन के अध्यक्ष इंजीनियर सचिन तिवाड़ी ,लक्ष्मी, राजकला,ज्योत्षना उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अक्षित तिवाड़ी , प्रगति,वैशाली, भारती,भाग्य श्री, जिज्ञासा, तीतीछा ने किया कार्यक्रम का समापन किया