खैरथलतिजारा,(शिवानीशर्मा)6/11/23।
कस्बे में बेसहारा लोगों को श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के बच्चो के द्वारा फल और मिठाई वितरित की गई इस दौरान कार्यक्रम के डायरेक्टर रूपेश यादव ने बताया कि स्कूल के बच्चो ने अपनी खर्ची के जो पैसे मिलते है मां पापा के द्वारा उनको जोड कर एक कार्यक्रम की तरह सभी बेसहारा बच्चो के लिए भोजन के रूप में मिठाई और फल दिए और बहुत खुश हुए और उनका साथ इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी अध्यापक ने दिया साथ ही बच्चो के मन में बारा लोगो के लिए सहारा बने ऐसा मन में उन्होंने सोचा
कार्यक्रम में अनेकों बच्चियों ने भाग लिया और बच्चो का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रधान अध्यापक जी ने बहुत से फल और सब्जी मगाई और बच्चो के हाथो से दिलाई सभी बच्चों ने बहुत ही आनन्द से कार्यक्रम को सफल बनाया रूपेश यादव ने बताया आगे भी इसी तरह ये कार्यक्रम करते रहेंगे और स्कूल में और भी अन्य व्यवस्था कराएंगे स्कूल के बच्चो के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जैसे घर जैसे भोजन के लिए मिड डे घर बेठे फैमली अपने बच्चो को देख सकती है इस वक्त बच्चा क्या कर रहा है जिससे की एक दिन भी खराब नहीं हो और खेल भी काफी रखे गए है अभी कुछ दिन पहले वार्षिक महोत्सव भी मनाया गया जिसमे सभी ने खूब एंजॉय किया कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाए और आदमी आए सभी ने प्रोग्राम को आनंद के साथ समापत किया था