खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा)गायत्री मंदिर शक्तिपीठ में गायत्री परिवार के सदस्यों ने विधानसभा के चुनाओ में अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ ली और सरोज गुप्ता ने बताया मतदान के दिन मतदान करके ही कही भी बाहर जाए हिंदू युवा राष्ट्रवादी परिषद की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा ने बताया कि महिलाओं को ये हक बहुत मुस्किल से मिला है तो कोई भी अपने अमूल्य वोट का गलत उपयोग नहीं करे वोट जरूर डाले और जो भी हमारे देश,जिले और हमारे लिए बेस्ट है काम करे उसे भारी वोटो में विजयि बनाए बहुत संघर्ष के बाद ये हक मिला है घर कोई नहीं रुके सच्चे और अच्छे इंसान को अपना मतदान दे किसी से डर कर या पक्ष लेकर वोट नहीं करे अपनी सोच से करे इस अवसर पर सभी गायत्री परिवार और बहुत से लोगो ने प्रतिज्ञा ली की सभी वोट देगे और अपने साथ लोगो को भी जरूर लेकर जाएंगे इस प्रोग्राम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमे राजकला,युत्सना, सरोज,आशा,राधा,सचिन,आदित्य, बहुत से बच्चे और समाजसेवी भी
उपस्थित रहे