खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा) 11/11/23 ।वरुण गौतम ने बताया मेरी तरह बहुत से बच्चे होगे जो अभि मतदान करेंगे वो सभी ये चाहेगे जिसे भी हम चुने वो देश के विकाश के लिए सर्वश्रेष्ठ हो हमारा वोट सही इंसान को मिले जो देश हित के लिए हो सभी से उम्मीद है जो भी अपना वोट किसी को भी दे कोई दबाव में आकर नही दे अपनी सोच से दे और अपने देश के हित के लिए से और जो भी समस्याएं समाज, गांव,जिले में उनका जल्द से जल्द निवारण करे पानी ,सफाई ,अतिक्रमण हटाए पार्किंग की व्यवस्था कराए बाजार में जाने के लिए रास्ता नही होता वाहन खड़ा करने की जगह नही होती इन सभी पर ध्यान दे सरकार जो भी बने देश के विकाश के लिए हो में सभी से ये गुजारिश करूगा कोई भी मतदान वाले दिन अपने घर न रुके जरूर अपना वोट दे और आस पास के सभी को अपने परिवार को साथ अवश्य लेकर जाए अपना वोट सही व्यक्ति तक जरूर पहुंचाए ।
वरुण गौतम पहली बार करेगे मतदान
