एटा /जलेसर में थानाध्यक्ष ने दीपोत्सव पर गरीबों के साथ मनाई दिवाली, बांटी मिठाई, राशन सब्जियां

Spread the love

एटा /जलेसर में थानाध्यक्ष ने दीपोत्सव पर गरीबों के साथ मनाई दिवाली, बांटी मिठाई, राशन सब्जियां:

खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा)11/11/23जलेसर के थानाध्यक्ष जगदीश चंद्र राजपूत ने शनिवार को शहर में फेरे लगाने वालों, ठेले वालों, मजदूरों और गरीब तबके लोगों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया और बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भी उपहार में दिए। थानाध्यक्ष कई गरीब लोगों के घरों में भी गए। उनके साथ बैठकर लोगों का हाल-चाल भी जाना और खुशियों में शामिल भी हुए जनपद एटा के जलेसर में अचानक थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ जब सड़क पर निकले तो लोगों को लगा कि पुलिस गश्ती पर है लेकिन देखते ही देखते वह शहर के कई इलाकों में गरीबों के साथ पटाखे और मिठाइयां, राशन सब्जियां देकर दिवाली की खुशियां मनाने जा पहुंचे। यह देखकर लोगों को खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके बीच आज कोतवाली जलेसर के कोतवाल जगदीश चंद्र राजपूत दिवाली का त्यौहार बनाने खुद उनके दरवाजे पर आए हैं और अपने साथ ढेर सारे पटाखे, मिठाई और राशन लेकर आए हैं।

*कस्वा जलेसर में हो रही है खूब चर्चा*
जलेसर में थानाध्यक्ष की इस पहल पर शहर में खूब चर्चाएं हो रही हैं। क्योंकि यह पहली बार देखने को मिला कि खुद जलेसर के थानाध्यक्ष गरीबों के बीच दिवाली का त्यौहार बनाने के लिए खुद चलकर उनके घर पहुंचे। जलेसर के इतिहास में ऐसा पहली बार दर्ज हुआ कि पुलिस अफसर आम जनता के बीच अपनी छवि को और अधिक प्रबल बनाने के लिए इन शुभ अवसरों को जनता के बीच साझा करके विश्वास हासिल करने में एक कदम बढ़ा रहे हैं। जलेसर पुलिस की छवि को लेकर जलेसर की जनता काफी खुश नजर आयी इस मौके पर उप निरीक्षक गीता रानी, हेड कां दीपेन्द्र जादौन हेड, चालक कांती प्रसाद शर्मा, कां भानचंद्र, कां मोहित भाटी, कां अर्चना राजपूत, कां स्वेता चौधरी, रामजीलाल राजपूत जिला महामंत्री भाजपा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *