रैन बसेरे का किया निरीक्षण

Spread the love

खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा 07जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति किशगढ़ बास के निर्देशानुसार विधिक सेवा समिति के पी0एल0वी0 सूरजभान कछवाहा व पी0एल0वी0 गुलाब शर्मा के द्वारा रविवार को कस्बे के बस स्टेण्ड के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया।
कस्बे में नगर पालिका की ओर से रैन बसेरा संचालित हैं इनमें सर्दी से बचने सहित महिलाओं एवं बच्चों के मनोरंजन और अन्य सुविधाएँ होनी चाहिए। लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में जरुरतमंद ,बेसहारा व निर्धन लोग इन सेवाओं के उपयोग से महरुम हैं खासकर महिलाओं की संख्या न के बराबर है। रैन बसेरे में 15 लोगों के लिए रुकने की व्यवस्था है पर मात्र दो (2) ही व्यक्ति ठहरे हुए पाये गये तथा तीन व्यक्ति इन्दिरा रसोई में कार्य करने वाले ठहरे हुए पाये गये।
रैन बसेरे के शौचालयों की व्यवस्था दयनीय पाई गई जिनमें काफी लम्बे समय से सफाई होना नहीं पाया गया तथा शौचालय गन्दगी से अटे हुए मिले। जबकि पूर्व में अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति किशगढ़ बास प्रशान्त चौधरी के द्वारा निरीक्षण के दौरान व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये गये थे बावजूद इसके रैन बसेरे के शौचालयों की बदहाली ज्यों की त्यों है। शौचालय ऐसी हालत में पाये गये कि बदबू की वजह से वहां रुकना दूभर हो रहा था। रैन बसेरे में कीटनाशक दवाई नहीं पाई गई व अग्नी शमन यंत्र भी नहीं लगे हुए थे। 2 साल से कम उम्र के बच्चों के खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। रैन बसरे में 15 रजाई, गद्दे, तकिया आदि पाये गए हैं। पीएलवी सूरजभान कछवाहा व गुलाब शर्मा के द्वारा वहां उपस्थित लोगों को श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रमिक योजनाओं व विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के संबंध में निःशुल्क विधिक सलाह प्रदान की गई।
फोटो:- केबी08सीए – रैन बसेरे का निरीक्षण करते हुए पीएलवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *