दीपावली पर दीपक से चाइनीज चीजों से नही भारतीय वस्तु से रोशनी करे

Spread the love

खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा ) 11/11/23।

भाविक और भाविका शर्मा जो बहुत ही कम उम्र के बच्चे है उन्होंने बताया दीपावली बहूत बड़ा त्योहार है इसे बहुत ही हर्ष और उल्लास से मनाना चाहिए आज के लोग मोबाइल या इलेक्टोनिक मीडिया की वजह से लोगो के आपस में दूरियां बढ़ चुकी है उसे पहले की तरह लोगो को मीडिया का सहारा नहीं लेकर मिलना चाहिए भारतीय संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए अपने से बड़ों के चरणों को छू कर और हाथ जोड़ कर आशीर्वाद लेना चाहिए आतिशबाजी सिर्फ थोड़ी बहुत होनी चाहिए ज्यादा से ज्यादा दीपक की रोशनी होनी चाहिए घरों में मिट्टी को शुद्ध माना गया है जिससे की गरीबों की भी मदद हो सके और वो भी दिवाली अच्छे से मनाए ये त्योहार सब हिंदुओ का होता है सभी को खुशी से मनाना चाहिए पटरियों और नीचे बेठे लोगो से ज्यादा समान लेना चाहिए वो मेहनत कर रहे है और कम पढ़े या गरीब होने की वजह से ये बड़ी दुकानें नहीं खोल सकते हमें इनका सहारा बनना चाहिए और मोमबत्ती या लडियो की जगह ज्यादा से ज्यादा दीपक लगाने चाहिए मंदिर और घरों में जिससे हमारा देश शुद्ध और स्वच्छ रहे और उजाला अच्छा हो सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामना आशा करते है जिस तरह दीपक में रोशनी होती है उसी तरह सभी के जीवन में बनी रहे ¢”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *