खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा ) 12/11/23। दिल्ली से आए अमित शर्मा और उनकी टीम के द्वारा उड़ीसा से लाए अनमोल उपहार और नेपाल के पशुपति नाथ जी के आशीर्वाद से दुपट्टा भोले बाबा का उन्हें उठा कर सम्मानित किया गया और टीम के द्वारा बोला गया जैसे आप सभी के लिए कुछ न कुछ करती रहती है आशा करते है ऐसे ही आगे अपने जीवन में काम करे और आगे बढ़े बेटी को लोग जन्म लेने से पहले ही मारते है उन्हे शिवानी शर्मा जेसी लड़कियों से सीखना चाहिए की वो कितना अपना और अपने समाज का नाम रोशन कर रही है अभी कुछ दिन पहले इन्हें उत्तर प्रदेश में भी सम्मानित किया गया इन्हे राजस्थान में ही नही बल्कि मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश, देहली, नेपाल ,गुडगांव ,रोहतक काफी जगहों पर सम्मानित किया गया और वहा के लोगो की इन्होंने मदद भी काफी की है इन्हे हर जगह से सम्मानित पद भी काफी मिले हुए है शिवानी शर्मा नारियों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित करती है कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती
समाज में अच्छा काम करने वाली प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा को सम्मानित किया
