खैरथल तिजारा (शिवानी शर्मा) 12/11/23 खैरथल के मार्केट में दीपावली के त्योहार पर भरी भीड़ हुई बहुत ही जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है लड़ियों और लाइटों से सजा हुआ है पूरा बाजार, मंदिर घर आज बहुत ही सुंदर नजारा हो रहा है सभी लोग अपने अपने घरों से समान लेने के लिए मार्केट आ रहे है कोई कपड़े, कोई बम ,कुछ लोगो घरों को सजाने के लिए समान ले रहे है बहुत ही भरी संख्या में भीड़ नजर आ रही है यह त्योहार श्री राम के वनवास से वापस आने की खुशी में मनाया जाता है आज अयोध्या में राम मंदिर में अनेकों दीपक दान करके यह त्योहार मनाया गया यहां भी सभी के घर मंदिर में दीप जलाए जा रहे है भीड़ के कारण काफी जगह जाम भी लग गया
दीपावली पर मार्केट में भारी भीड़
