उत्तर प्रदेश (प्रयागराज)- साहित्यिक एवं सास्कृतिक प्रतिभाओं के उन्नयन,प्रोत्साहन और सम्मान के लिए कृतसंकल्पित सुपरिचित साहित्यिक संस्था अवध साहित्य अकादमी द्वारा प्रदान किये जाने वाले पंडित अवध नारायण उपाध्याय स्मृति साहित्यरत्न सम्मान 2024 के लिए प्रविष्टियां 31 जुलाई 2024 तक सादर आमंत्रित हैं,जिसमें विगत 2018 के बाद आप की सद्यः प्रकाशित मौलिक / अनूदित / सम्पादित पुस्तक की दो प्रतियों के साथ अपना पूर्ण परिचय विवरण, एक छायाचित्र प्रविष्टि पंजीयन शुल्क दो सौ रूपये सहित (पेटीएम /गूगल/ फोन पे द्वारा 9935205341 पर भेजें )दिनांक 31 जुलाई 2024 तक केवल पंजीकृत डाक ( couri सेवा नहीं है )द्वारा ही भेजें. निर्धारित तिथि तक निम्न पते पर प्राप्त प्रविष्टियों को उपरोक्त सम्मान साहित्यिक पत्रिका /पुस्तकों के उपहार सहित 31अगस्त 2024 तक रजिस्टर्ड पार्सल द्वारा सादर भेज दिया जाएगा(लिफाफे पर पंडित अवध नारायण उपाध्याय स्मृति साहित्यरत्न सम्मान 2024* हेतु अवश्य लिखें )
साहित्यकारों की प्रविष्टियाँ पुस्तकें व परिचय सहित अंतिम तिथि तक भेजने की अपील.
प्रविष्टि भेजने का पता-डॉ०भगवान प्रसाद उपाध्याय
अध्यक्ष:अवध साहित्य अकादमी गंधियांव,करछना,प्रयागराज,उ० प्र०
पिन कोड – 212301
मोबाइल- 8299280381/9935205341