महाराष्ट्र (मुंबई)- संत श्री आशारामजी आश्रम गोरेगांव मुंबई में आज 6 अगस्त को विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही दिव्य प्रेरणा प्रकाश प्रतियोगिता में विजयी हुए सैकड़ो विद्यार्थियों को पुरस्कार भी बांटे गए.प्रातः शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने यौगिक प्रयोग और आसन सीखे शक्ति बढ़ाने के उपाय,एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के नुस्खे भी जाने आने वाले 15 अगस्त के निमित्त देश भक्ति गीत गाए और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे झंडे का सम्मान भी किया.
इस अवसर पर दिव्य प्रेरणा प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार, नकद राशि और स्मृति चिन्ह भी दिए गए. इस अवसर पर अनेक स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षक भी मौजूद थे. साथ ही मा. परशुराम दूबे ( वि.हि.प.धर्माचार्य) मा.अभिजित राणे (महाराष्ट्रा कामगार सेना) मा. संतोष गुप्ता
(वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता) मा. अजय कुमार सिंह (प्रिन्सिपल पोद्दार स्कूल) के गणमान्य हस्तियां भी उपस्थित थी और उन्होंने भी अपने हाथों से बच्चों को इनाम दिए और संत आशारामजी बापू के द्वारा अविरत चल रहे विद्यार्थी विकास के सेवाकार्यों की सराहना भी की.
विद्यार्थी शिविर से बनाएंगे बच्चों को महान,संत श्री आशारामजी आश्रम गोरेगांव में सम्पन्न हुआ विद्यार्थी शिविर
