जिला कलक्टर के अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल में सुनवाई

Spread the love

राजस्थान ब्यूरो चीफ /शिवानी शर्मा
खैरथल-तिजारा, 21 अगस्त। जन अभियोग निराकरण विभाग, जयपुर के अनुसार जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना में गुरुवार को जिला सचिवालय, खैरथल में जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान के लिए संबंधित जिला नोडल अधिकारी व उपखंड स्तर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई में कुल 53 प्रकरणों की सुनवाई की गई साथ ही कुछ प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जनसुनवाई में अतिक्रमण, साफ-सफाई समस्या ,विद्युत कनेक्शन एवं पानी की समस्याओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं का समाधान किया तथा संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के लिए निर्देश दिये।
जिला स्तरीय जनसुनवाई के सहयोग में जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, अतिरिक्त जिला कलक्टर खैरथल तिजारा ओमप्रकाश सहारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी शिवचरण मीना, जिला मुख्यालय पर जिला नोडल अधिकारी एवं जिले के उपखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *