महाराष्ट्र ( मीरा भायंदर ) भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के सदस्यों की अहम बैठक आज 4 दिसंबर को मीरा भायंदर जिला कार्यालय में हुई, इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा मीरा भायंदर जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा जी के नेतृत्व में एवं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती अनीता पाटिल एवं महामंत्री राखी शिंद्रे ,मंजू बारुल आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ . महिला मोर्चा की आज की बैठक में मुख्यता भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश , राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में हुई प्रचंड बहुमत से जीत का मुद्दा छाया रहा. महिला पदाधिकारियों का कहना है की तीन राज्यों में मिली जीत में महिलाओं की अहम भूमिका रही है. पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन एवं नारी शक्ति सशक्तिकरण को हमेशा सर्वोच्च स्थान दिया है. इस बैठक में फैसला लिया गया की आने वाले समय में मीरा भायंदर जिला की महिलाएं घर घर जाकर जनसंपर्क करेंगी और भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में शामिल महिला मोर्चा की सभी महिलाए उत्साहित दिखाई दी और आनेवाले चुनाव में मीरा भायंदर से भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड विजय होगी ऐसा उनका पूरा विश्वास और जनता पर भरोसा है.