मुंबई से सटे नायगांव पूर्व स्थित पवित्र धाम सोसाइटी में राम कथा सम्पन्न

Spread the love

पालघर ( नायगांव ) मुंबई से सटे पालघर जिला में स्थित पवित्रधाम सोसाइटी के परिसर में भगवान श्री राम कथा का आयोजन 20 नवंबर से प्रारंभ होकर 29 नवंबर 2023 के बीच जितेंद्र जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीराम कथा श्रवण करने का सौभाग्य पवित्र धाम सोसाइटी के रहिवासियों एवं रामभक्तो को मिला.  श्रीराम कथा को श्रवण करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और लगातार एक सप्ताह होनेवाली इस श्रीराम कथा में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भगवान श्रीरामचंद्र जी के जीवन पर आधारित पुण्य कथा का श्रवण,भजन कीर्तन ,पूजा , आरती किया गया , श्रीराम कथा को सुनने के लिए पवित्र धाम सोसाइटी के साथ साथ दूर दूर से लोग आकर कथा को सुनकर अपना जीवन कृतार्थ किया. श्रीराम कथा के आयोजकों द्वारा श्रीराम कथा की समाप्ति के बाद भंडारा का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें सोसाइटी की महिलाओं ने अथक परिश्रम किया और भंडारे में खाना बनाने और महाप्रसाद वितरण में अपनी सहभागिता दिखाई. श्रीराम कथा का आयोजन की रूप रेखा पवित्रधाम के जय बजरंग युवा मित्र मंडल द्वारा बनाई गई और पवित्रधाम सोसाइटी के रहीवासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *