गांधी और शास्त्री की जयंती पर विधिक जागरुकता टीम नें दी जानकारी

Spread the love

गांधी और शास्त्री की जयंती पर विधिक जागरुकता टीम नें दी जानकारी
किशनगढ़ बास शिवानी शर्मा
03 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या 01 किशनगढ़ बास अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति प्रशान्त चौधरी के नेतृत्व में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र व उनके सिद्धान्तों पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें -मुन्हें बालकों नें मन मोहक प्रस्तुतियों पेश की। इस दौरान पीएलवी हेमसिंह परमार, सूरजभान कछवाहा, पवन कुमार नें महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की के जीवन व प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलनें से देश व समाज उन्नति करता है। इस मौके पर विधालय प्रधानाचार्य अनिल अग्रवाल, माधव बिहारी दास, रामनिवास, रघुवीर सिंह, योगेश जैन सहित कई शिक्षकगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *