मुंबई – शेयर बाजार में आज शुरू से ही बिकवाली दिखाई दे रही थीं , बाजार के खुलने के साथ ही आईटी कंपनियों के शेयर में गिरावट जारी रही सेंसेक्स ( Sensex ) 183 अंको की गिरावट के साथ 59727 पर बंद हुआ ,जबकि निफ्टी फिफ्टी ( nifty 50) में भी 46 अंको की गिरावट के साथ 17660 पर बंद हुआ. बाजार में आज उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा.
आज शेयर मार्केट के सबसे ज्यादा गिरनेवाले ( Top loosers ) शेयर्स में टाटा केमिकल्स 6% टूटा ( tata chemicals ) पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन 3% टूटा ( power grid corporation ) टाटा कम्युनिकेशन 3% टूटा ( tata communications) और पॉवर फाइनेंस ( power finance ) 2% की गिरावट देखने को मिली.
जबकि बाजार में आज के दिन के सबसे अधिक लाभार्थी ( top gainers ) शेयर्स में लूपिन के शेयर्स में 6% की उछाल , भेल ( Bhel ) के शेयर्स में 4% की उछाल , पीआई इंडस्ट्रीज ( PI Industries ) में 4% की उछाल , बायोकॉन (biocon) के शेयर्स में 4% उछाल पर बंद हुआ.
फॉरेक्स ट्रेडिंग ( forex trading )
फॉरेक्स ट्रेडिंग की बात की जाए तो आज करेंसी मार्केट में अमेरिकन डॉलर ( USD INR ) में थोड़ी हलचल दिख रही है और शेयर बाजार के बड़े ब्रोकर और एक्सिस बैंक की सहयोगी कंपनी एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड ने खरीदने की सलाह दी और इंट्राडे लक्ष्य ( Intraday ) 82.20 बताया ,जबकि दूसरी ओर एक्सिस सिक्योरिटीज ने ग्रेट ब्रिटेन पाउंड ( GBP INR ) की 26 अप्रैल फ्यूचर एक्सपायरी को बेचने की सलाह दी है और लक्ष्य दर ( Target price ) 101.40 का दिया.
कमोडिटीज बाजार ( Commodities Market) में आज सोना ( gold ) फ्यूचर मार्केट में ,60380 रुपए पर ट्रेड कर रहा है , सिल्वर ( चांदी ) फ्यूचर मार्केट में 74980 रुपए पर ट्रेड कर रहा है , जबकि कच्चा तेल ( Crude oil ) फ्यूचर मार्केट में 6721 रुपए और नेचुरल गैस फ्यूचर मार्केट में 192 रुपए तक लाइव मार्केट में ट्रेड कर रहा है.
किस शेयर्स में निवेश कर सकते है!
लंबी अवधि के निवेशक इंफोसिस शेयर को 1500 रुपए लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने लेमन ट्री ( Lemon Tree hotel ) को 95 रूपए लक्ष्य ( target price ) के लिए खरीदने की सलाह दी है ,
साथ ही 2 से 3 महीने के लिए मैक्स हेल्थकेयर ( Max healthcare ) जिसकी मौजूदा कीमत 467 रुपए है इसे 555 रुपए टारगेट के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है.