भिवाड़ी के थाना यूआईटी थाना फेस 3 सतलका स्थान में दवा बनाने वाली एक में बाल श्रम से जुड़े विभागो ने सयुक्त कारवाही कर मौके से 7 बालिकाओं को मुक्त कराया दवा कम्पनी के मालिक और ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया यह कारवाही बाल कल्याण के अध्यक्ष राजेश शर्मा के निर्देशन में ,और मानव तस्कर विरोधी यूनिट देवसरा फाउंडेशन की कार्यकारणी अध्यक्ष शिवानी शर्मा, भिवाड़ी पुलिस,स्वास्तिक संस्था के सचिव शीशराम सयुक्त तत्वाधान में कारवाही की दवा कम्पनी लारक लेबोटरिज में कारवाही की गई कारवाही करने टीम पहुंची तो वह पैकिंग करती 7नाबालिक बालिकाएं मिली जिन्होंने बताया कि 7से 8 बजे तक काम करती है और उनकी एक गलती होने पर 3दिन की सैलरी को काटा जाता है और खाने के 50 रुपए भी लिए जाते है 7000रुपए प्रति माह के दिए जाते है जिनकी उम्र सिर्फ 14से 17साल है जो की आगरा,इटावा, बनारस की रहने वाली है
दवा कम्पनी में काम करती 7बालिकाएं कराई मुक्त
