उत्तर प्रदेश ( अयोध्या ) पंडित विजय मिश्र ( गुरुजी ) की भविष्यवाणी एक बार फिर हुई सच ,तीन राज्यों के विधानसभा ( मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़, राजस्थान ) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने तीनों राज्यों में प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बना रही है. पंडित विजय मिश्र को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं का बेहद करीबी माना जाता है. पंडित विजय मिश्र भाजपा , शिवसेना के बीच में लोकप्रिय है और अक्सर मुंबई यात्रा में जगह जगह जाकर इन पार्टी के नेताओं से मिलते जुलते रहते है. पंडित विजय मिश्र ने शपथ लिया था की जब तक अयोध्या में भगवान श्रीराम जी के मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता तब तक वो किसी भी प्रकार का धन ,पद नहीं लेंगे न ही कभी भी बीजेपी पार्टी में किसी भी प्रकार का पद लेंगे जबकि देश के उच्चस्तरीय राजनेताओ को , राजनीतिक पार्टियों कोअपना स्टार आशीर्वाद और श्लोगन देते रहते हैं. पंडित विजय मिश्र किसी भी पार्टी से एक रुपये तक नहीं लेते साथ ही गृहमंत्री, रक्षामंत्री ,मुख्य मंत्री ,प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानकर उनके सच्चे सिपाही बनकर दिन रात भाजपा के विस्तार की कोशिश में लगे रहते है , चूंकि अब 30 वर्ष की तपस्या के बाद अब अयोध्या में भगवान श्रीराम जी का मंदिर निर्माण हो रहा है इसलिए पंडित विजय मिश्र अब भाजपा में एक अच्छे पद की उम्मीद लगा रखा है