


दिल्ली – भारतीय टीम और श्रीलंका के बीच रविवार को एशिया कप 2023 का फाइनल खेला गया. इसमें पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को 15.2 ओवर में 50 रनों पर समेट दिया.भारत ने 8वी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है , कोलंबो स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड दी , श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ही सिमट गई ये श्रीलंका का भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अब तक सबसे कम रन स्कोर है , वहीं भारतीय टीम ने बगैर विकेट गवाएं 6.1 ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर इस फाइनल मैच को जीत लिया ,
