मुंबई – डांगी,पटेल,पाटीदार समाज द्वारा राजस्थान के डूंगरपुर के बेणेश्वर में 24 सितंबर को सरदार पटेल महाकुंभ का आयोजन किया गया हैजिसमें लाखों की संख्या में इस समाज के लोगो के आने का संभावना है,ऐसे में 16 सितंबर को समाज के नेता श्री उदय लाल डांगी मुंबई में निमंत्रण देने आए, उनके साथ हमेशा से प्रवासियों की समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाले हित चिंतक रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के एडवोकेट नितिन शर्मा भी कई प्रवासियों से मिले एवम सभी से उनके समाज के महाकुंभ एवम अपनी मिट्टी मेवाड़ से पुनः जुड़ने का का आव्हान किया , साथ ही प्रवासियों की समस्याओं के लिए पूरा प्रयास करने की बात कही .मुंबई में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामदास जी आठवले बहुत मजबूत है एवम सभी के लिए हमेशा तैयार रहते है, श्री नितिन शर्मा रिपब्लिकन पार्टी के राजस्थान प्रभारी एव राष्ट्रीय नेता भी है, डांगी पटेल पाटीदार समाज ने उनका एवम उदय लाल डांगी का भव्य सम्मान किया.
एडवोकेट नितिन शर्मा ने प्रवासियों से अपनी मिट्टी से पुनः जुड़ने का किया आव्हान
