नई पेंशन स्कीम को लेकर भवानजी ने जताया पीएम मोदी के प्रति आभार

Spread the love

मुंबई :केंद्र की मोदी सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है, जिसका सरकारी कर्मचारियों को काफी फायदा होगा. वहीं मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उपमहापौर बाबुभाई भवानजी ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को लिए सुखद भविष्य की सुनिश्चितता का नया सूर्योदय लेकर आया है.

 

एक बयान में भवानजी ने कहा कि “140 करोड़ देश वासियों के जीवन को सुगम बनाने हेतु सतत समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है. केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को लाभांवित करता यह युगांतरकारी निर्णय उनके जीवन में आर्थिक सुरक्षा और सुखद भविष्य की सुनिश्चितता का नया सूर्योदय लेकर आया है. ”

 

वहीं यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा-“देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के लिए सुनिश्चित पेंशन प्रदान करने वाली एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है. इस योजना के माध्यम से केंद सरकार सरकारी कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन प्रदान करेगी. इस शानदार निर्णय के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूँ और देश के कर्मचारियों को बधाई देता हूँ.”

 

वहीं पीएम मोदी ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की मंजूरी पर कहा-“देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है. यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है. यह कदम उनके कल्याण और सुरक्षित भविष्य के लिए हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.”

 

यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है. 50% सुनिश्चित पेंशन, यह इस योजना का पहला स्तंभ है. इसका दूसरा स्तंभ सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन है. केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से लाभ होगा. कर्मचारियों के पास NPS और UPS के बीच चयन करने का विकल्प होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *