शिक्षा विभाग मेरा गौरव, मेरा अभिमान है, जिन्होंने मेरे कार्य को पहचान दी – आशा सुमन.

Spread the love

खैरथल *शिवानी शर्मा*
शिक्षा विभाग मेरा गौरव, मेरा अभिमान है, जिन्होंने मेरे कार्य को पहचान दी – आशा सुमन. राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित आशा सुमन का राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ ने किया भव्य स्वागत

किशनगढ़ बास 26 सितंबर। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ ब्लॉक किशनगढ़ बास, जिला खैरथल तिजारा द्वारा 5 सितंबर 2023 को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार द्वारा सम्मानित शिक्षिका आशा सुमन के सम्मान में एक निजी मॉटल के सभागार में समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा सुमन रही तथा कार्यक्रम के अध्यक्षता पंचायत समिति किशनगढ़ प्रधान बद्री प्रसाद सुमन ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ओम शंकर वर्मा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर, रामचरण वर्मा प्रदेश महामंत्री राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ, फूल सिंह सभा अध्यक्ष राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ, जगदीश जाटव सरपंच घाट, अमर सिंह जिला अध्यक्ष राजस्थान अंबेडकर शिक्षक, गायत्री सबल प्रधानाध्यापिका मुसाखेड़ा, बलवंत सिंह महारानियां, सूरजभान कछवाहा रहे। कार्यक्रम की प्रारंभ में राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा के नेतृत्व में सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनकर स्वागत किया गया तथा सेवानिवृत अध्यापक सीताराम, रघुवीर सिंह,मामराज जहुर खान आदि का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गय। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका आशा सुमन ने कहा कि जब एक पिता अपनी बेटी को घर से विदा करता है तो हर पिता सीख देता है की बेटी मेरा मान रखना, अपने ससुराल में जाकर अपने पिता का अपने परिवार का मान बढ़ाना,मैं भी कोशिश की है , कि मैं आपका मान अपने पीहर में, अपने ससुराल में,अपने राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र में आपका मन बड़ा पाऊं।मेरा शिक्षा विभाग,मेरा गौरव और मेरा अभिमान है, जिन्होंने मेरे कार्य को पहचान दी। ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मुझे एकेडमिक मार्गदर्शन मिला, सहयोग मिला।आप सभी का दिया हुआ हौसला था जिसके कारण राष्ट्रपति अवार्ड जैसे सम्मान से मुझे नवाजा गया। मैं कहना चाहती हूं कि एक आशा से कम नहीं चलेगा, किशनगढ़ बास, खैरथल, अलवर, राजस्थान को बहुत सारी आशाएं बनानी पड़ेगी, और सभी उपस्थित महिलाओं को आशा बनना पड़ेगा। रास्ता मैंने बनाया है मुझसे जितनी मदद मिले, जितना मुझे आप कहेंगे मैं कदम से कदम मिला करके आपके साथ चलूंगी। अवार्ड इसलिए जरूरी है कि हमारे कार्यों को पहचान मिलती है, हमें आगे बढ़ने का हौसला मिलता है। अक्सर मीडिया वाले मुझसे पूछते हैं कि मैडम आप इतना काम क्यों करती हैं तो मैं हंसकर कहा करती थी कि जब मैं अपने नाती-पोतों को कहानी सुनाऊंगी तो मैं और किसी की नहीं मैं अपनी कहानी सुनाऊंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान बद्री प्रसाद सुमन ने कहा कि मुझे फक्र है कि मेरी बेटी जिसके सम्मान समारोह का में अध्यक्षता कर रहा हूं वह राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित की गई है यह हम सबके लिए गर्व की बात है इसलिए सभी बहनों इनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संकल्प करना चाहिए। सम्मान समारोह को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम शंकर वर्मा, प्रदेश महामंत्री राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ रामचरण वर्मा, गायत्री सबल प्रधानाध्यपिका मूसाखेड़ा, सुमेर सिंह अध्यापक, फूलसिंह सभा अध्यक्ष राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ ने भी संबोधित किया। ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ फतेहचंद वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर कुमार निभोरिया ने किया। इस अवसर पर राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ ब्लॉक किशनगढ़ बास के काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। फोटो :-केबी 26सीए – राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित आशा सुमन का स्वागत करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *