महाराष्ट्र ( मुंबई , विलेपार्ले ) मुंबई के विलेपार्ले पूर्व के फाइव स्टार होटल में शनिवार 25 जनवरी को एमपावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट ( Empower Social & Education trust) द्वारा आयोजित 12 वे वर्ष का भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड सफलता पूर्वक हुआ संपन्न।
इस भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड को देश ,समाज के उत्थान, विकास, राष्ट्रहित , राष्ट्रचिंतन में अपने बहुमूल्य जीवन में अपना समय निकालकर किए गए कार्यों के लिए दिया जाता रहा है , इस अवॉर्ड को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय ,प्रशंसनीय कार्य करनेवाले शख्सियतों को भी भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम में उत्कृष्ट पत्रकारिता करनेवाले सचिन दीक्षित जी को भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित,
सचिन दीक्षित द्वारा कई बड़े podcaste कर उन्हें अपने एंटी करप्शन न्यूज ( ACN ) चैनल में ब्रॉडकास्ट किया जा चुका है , इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत , स्ट्रांग नेटवर्किंग के जरिए सभी प्रकार के सटीक , ताजातरीन खबरों को अपने चैनल में चलाकर जनता को जागरूक करने का काम करते रहे हैं।
एंटी करप्शन न्यूज आज पालघर सहित मुंबई की कई खबरों को अपने चैनल में लगातार कवरेज करते है और उनके चैनल की खबरों विश्वसनीयता की पुष्टि खुद जनता करती है
तेज तर्रार पत्रकार सचिन दीक्षित की इन्हीं जुझारू, कर्मठ पत्रकारिता के लिए एमपावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस वर्ष की भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित.