महाराष्ट्र ( मुंबई , विलेपार्ले ) मुंबई के विलेपार्ले पूर्व के जिंजर होटल में शनिवार 25 जनवरी को एमपावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट ( Empower Social & Education trust) द्वारा आयोजित 12 वे वर्ष का भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड सफलता पूर्वक हुआ संपन्न।
भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड को देश ,समाज के उत्थान, विकास, राष्ट्रहित , राष्ट्रचिंतन में अपने बहुमूल्य जीवन में अपना समय निकालकर किए गए कार्यों के लिए दिया जाता रहा है , इस अवॉर्ड को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय ,प्रशंसनीय कार्य करनेवाले शख्सियतों को भी भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक नीरज सहाय जी को भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित।
नीरज सहाय द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर बनाई गई फिल्म द यूपी फाइल्स फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही और बॉक्स ऑफिस पर सीएम योगी का अभिनय करनेवाले मनोज जोशी ने तो योगी आदित्यनाथ की भूमिका बहुत जबरदस्त तरीके से निभाई थी।