महाराष्ट्र ( मुंबई )-सिटीजन रिपोर्टर्स एवम समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सामूहिक सबसे बड़ी संस्था सोशल मीडिया फाउंडेशन के जयपुर में हुए तीसरे राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ.नितिन शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष 3 वर्षो के लिए मनोनीत किया गया है , अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रख्यात पत्रकार एवम साहित्यकार जयपुर के श्री अखिल बंसल एवम राष्ट्रीय संयोजक श्री बाबूभाई भावांजी मुंबई को बनाया गया , मीडिया हेड की जिम्मेदारी श्री राजेश उपाध्याय मुंबई को दी गई है, इस मौके पर जस्टिस के एस रांका एवम वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील कासलीवाल ने सभी को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलवाई. इस मौके पर समस्त भारत के अनुभवी पत्रकार , राजनीतिज्ञ, साहित्यकार , यू ट्यूबर, सिटीजन रिपोर्टर , पत्रकार एवम अन्य क्षेत्रों की जानीमानी हस्तियां शामिल हुई .संस्था पत्रकारिता के स्तर को सुधारने , प्रशिक्षण , कानूनी सुरक्षा एवम कल्याण के लिए कई कार्य करेगी.
डॉ.नितिन शर्मा ने अपनी लेखनी एवम सामाजिक मुद्दों की आवाज से सभी को प्रभावित किया है जो आज की जरूरत है बेबाक पत्रकारिता द्वारा राष्ट्रीय आवाज को बुलंद करने की जिम्मेदारी सभी सदस्यों द्वारा उन्हें दी गई है. श्री नितिन अंतराष्ट्रीय मंचो पर भी संस्था का प्रतिनिधित्व करेंगे . संस्था के संस्थापक पुणे के वरिष्ठ पत्रकार एवम उद्योग पति श्री किशोर भंडारी हैं . संस्था के अंदर समस्त भारत के हजारों पत्रकार सदस्य एवम जुड़े हुए है.
डॉ.नितिन शर्मा बने सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष*
